सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल बेकरार रहता है

दिल बेकरार रहता है एक झलक को तुम्हारी राहों पर आंखें टिकी रहती है तुम्हें देखते ही सोचता हूं कुछ बात हो जाए हम  दिल में चाहत रखते हैं हमसफर तुम बनो इज़हार हो जाए जो दिल में अरमान रखते हैं ऐसी कोई मुलाकात हो जाए

तुम्हारी मासूमियत को देखकर हंसी आती है

तुम्हारी मासूमियत को देखकर हंसी आती है तुम्हारी नटखट बातों से खुशी आती है तुम से ही मेरे अरमानों के पंछी उड़ान भरते हैं यह हकीकत है कि तुमसे अपनी पहचान रखते हैं

हर पल हर घड़ी वह मुझ पर नजर रखती है

हर पल घड़ी वह मुझ पर नजर रखती है आजकल मुश्किल इधर उधर निकलना है मुझे शक की दीवारों के बीच में रखती है उसका अजब गजब का प्यार है हमारी समस्याओं को समझती नहीं है

तुम्हारे बारे में सुना है

 तुम्हारे बारे में सुना है तुम धीरे-धीरे बेवफा होने लगी हो क्या मोहब्बत में मेरे कोई कमी रह गई जो मुझे धोखा देने लगी हो  डरता हूं वह रूठ ना जाए हमारी बातों से उसका दिल टूट ना जाए जो जान बनकर रहती है दिल में मेरे उससे मेरा साथ छूट ना जाए 

हमसे इंतजार नहीं हो सकेगा

हमसे इंतजार नहीं हो सकेगा आज अपनी चाहतों का इजहार कर दो हमेशा परेशान रहता हूं रिजल्ट क्या आएगा फेल होना नहीं चाहता हूं आज मुझे पास कर दो

वह बातों में हद से ज्यादा मीठा सकते हैं

 वह बातों में हद से ज्यादा मिठास रखते हैं इसीलिए हम अपना दिल उनके पास रखते हैं खुशी इस बात की है हमारी चाहतों का बहुत ध्यान रखते हैं जिंदा हूं तब तक जब तक की उनका प्यार मेरे पास है